नई दिल्ली, जून 25 -- भारतीय बाजार में रेनो इंडिया का रफ्तार काफी सुस्त हो चुकी है। खासकर 2020 में कैप्चर और 2022 में डस्टर के बंद होने के बाद से कंपनी हाइबरनेशन मोड में है। हालांकि, कंपनी ने क्विड, ट्राइबर और काइगर को बेचना जारी रखा है। ऐसे में कंपनी अब इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर पर दांव लगाने को तैयार है। दरअसल, इन दिनों मार्केट में EV की डिमांड में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसका बड़ा उदाहरण एमजी मोटर्स है। जो तेजी से टाटा मोटर्स के करीब पहुंच गई है। ऐसे में काइगर EV और क्विड EV को भी भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि, काइगर EV के टेस्टिंग के बाद भी कोई खबर नहीं है। जबकि, क्विड EV को इस बार एकदम करीब से देखा गया है। जब पहली बार क्विड EV टेस्ट म्यूल दिखाई दिए थे, तो इसे एक फ्लैटबेड ट्रक के ऊपर बांधा गया था। दिलचस्प बात यह है कि इन...