कुशीनगर, अक्टूबर 24 -- कुशीनगर। उत्तर भारत में पहली बार देवरिया लोकसभा के तमकुहीराज में आयोजित होने जा रहा इन-स्पेस मॉडल रॉकेट्री/कैनसैट इंडिया स्टूडेंट कंप्टीशन-2025 प्रधानमंत्री के विकसित भारत-2047 के मिशन में योगदान देने जा रहा है। केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में भारत की अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था पांच गुना बढ़कर 44 बिलियन डॉलर तक पहुंचे। सांसद शशांक मणि की अमृत प्रयास पहल राष्ट्रीय विज़न में भागीदार बनेगी। 27 से 30 अक्टूबर तक यह चार दिवसीय आयोजन देश भर के 600 युवा वैज्ञानिक एवं 120 वरिष्ठ वैज्ञानिकों को एक मंच पर ला रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन इसरो, इन-स्पेस और एएसआई जैसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संस्थानों के सहयोग से हो रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश सरकार भी सक्रिय भूमिका निभा रही है। इस प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य देवरिया...