नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज टिम डेविड रविवार को भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के लगातार अंतराल पर विकेट गिर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ टिम डेविड दनादन लंबे छक्के लगाए जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने टिम डेविड ने सिर्फ 23 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह भारत के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। टिम डेविड जब तक क्रीज पर मौजूद थे उन्होंने बड़े शॉट ही लगाने का प्रयास किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड कैमरन ग्रीन के नाम है। उन्होंने 2022 में हैदराबाद में 19 गेंद में 50 रन ठोके थे। टिम डेविड ने 23 और ट्रेविस हेड ने 2024...