नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 में 74 रनों की तूफानी पारी खेली। डेविड ने इस दौरान 23 गेंदों पर अर्धशतक जड़ते हुए कुल 8 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। इन 5 छक्कों के साथ टिम डेविड ने T20I क्रिकेट में छक्को का शतक पूरा कर लिया है। इसी के साथ उन्होंने सबसे कम गेंदों में 100 छक्के लगाने की लिस्ट में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को पछाड़ दिया है। बता दें, भारत ने तीसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। टिम डेविड और मार्कस स्टॉयनिस के तूफानी अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 187 रनों का टारगेट रखा है। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर यहां देखें टिम डेविड ने 100 T20I छक्कों का आंकड़ा महज 931 गेंदों में छुआ। वहीं सूर्यकुमार यादव ने यह कारनामा ...