नई दिल्ली, अगस्त 10 -- ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज टिम डेविड ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में धमाकेदार पारी खेली, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम खराब शुरुआत के बावजूद अफ्रीका के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही। टिम डेविड ने रविवार को डार्विन के मारारा क्रिकेट ग्राउंड पर पहले टी20 मैच में 52 गेंदों पर 83 रन की पारी में आठ छक्के लगाए। इसी के साथ उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाज का रिकॉर्ड एक साथ तोड़ा है। टिम डेविड ने अपनी पारी के दौरान आठ छक्के लगाए। इससे पहले डेविड वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। उनके रिक...