नई दिल्ली, अगस्त 10 -- ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट का समर सीजन शुरू हो चुका है। इस समय साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत रविवार 10 अगस्त को हो चुकी है। पहला मैच डारबिन में खेला जा रहा है, जिसमें टिम डेविड की 83 रनों की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा है। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन वे टिम डेविड को नहीं रोक पाए। इस वजह से मुश्किल लक्ष्य साउथ अफ्रीका के सामने है। साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। उनका ये फैसला काफी हद तक सही साबित भी होता नजर आ रहा था, क्योंकि 30 रन पर 3 विकेट गिर गए थे। ट्रैविस हेड समेत जोश इंग्लिस और मिचेल मार्श जैसे बल्लेबाज पवेलियन...