नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शुक्रवार 18 अप्रैल की रात कुछ अच्छी नहीं रही..आरसीबी को अपने होम ग्राउंड पर सीजन का लगातार तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 में अभी तक 7 मैच खेले हैं जिसमें 4 में उन्हें जीत मिली है, वहीं 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जिन चार मैचों में वह जीते हैं वह सभी घर के बाहर थे। ऐसे में आरसीबी के फैंस अपनी टीम को इस कदम घर पर हारता देख निराश है। पंजाब किंग्स के खिलाफ तो आरसीबी की हालत ज्यादा खस्ता था क्योंकि टीम ने 41 रन पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। तब टिम डेविड ने तूफानी अर्धशतक जड़ ना सिर्फ टीम की लाज बचाई बल्कि आरसीबी को 95 के लड़ने लायक स्कोर तक भी पहुंचाया। यह भी पढ़ें- जयपुर की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें हाला...