मऊ, नवम्बर 12 -- चिरैयाकोट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भीखमपुर मौजा में सोमवार की रात शार्ट सर्किट के चलते एक टिम्बर मार्चेंट की दुकान में आग। इस घटना में हजारों का समान जलकर राख हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। नगर के मानपुर मुहल्ला निवासी रमायन विश्वकर्मा पुत्र दशरथ का आजमगढ़-गाजीपुर राज्य मार्ग से सटे भीखमपुर मौजा में टिम्बर मार्चेंट की दुकान है। सोमवार की शाम दुकानदार दुकान बंद कर घर चला गया था। इस दौरान देर शाम बिजली शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। जिसकी जानकारी होने पर दुकान स्वामी मौके पर पहुंच कर दुकान का शटर खोला। मौके पर जुटे लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। जब तक आग बुझाई जाती तब तक दुकान में रखे लकड़ी के सामान जलकर राख हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...