चंदौली, दिसम्बर 3 -- सकलडीहा(चंदौली), हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा के टिमिलपुर कस्बा के मुख्य मार्ग पर जल निगम की पाइप बुधवार को क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे कस्बावासियों को सुबह पानी के लिए परेशान होना पड़ा। कस्बे के लोगों का कहना है कि फोर लेन सड़क निर्माण के दौरान पाइप कई जगह टूट गई है। उसकी ठीक से मरम्मत नहीं होने पर पाइप फट जा रही है। जिससे पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई जगह पाइप खराब होने से कहीं न कहीं प्रतिदिन पाइप फट जाती है और रोजाना हजारों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। शिकायत के बाद भी हाईवे निर्माण करने वाली संस्था की ओर से मरम्मत नहीं किये जाने पर पेयजल की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले कई साल से पाइप जगह-जगह टूट जाने से शुद्ध पेयजल को लेकर के ग्रामीण परेशान है। इसके बाद भी विभ...