मुरादाबाद, मार्च 1 -- टिमिट में शनिवार को बैटलवर्स टूर्नामेंट ई-स्पोर्ट्स गेमिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मैनेजमेंट और कॉमर्स के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी तकनीकी एवं रणनीतिक क्षमताओं का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में डिजिटल युग की नई तकनीकों के प्रति रुचि विकसित करना और उनकी टेक्निकल स्किल्स को निखारना था। टिमिट के डीन प्रोफेसर विपिन जैन ने सभी प्रतिभागियों को उत्साहित किया और उनके प्रयासों की सराहना की। साथ कहा कि ई-स्पोर्ट्स गेमिंग प्रतियोगिता छात्रों के लिए न केवल मनोरंजन का माध्यम बनी, बल्कि उनके व्यावहारिक ज्ञान और तकनीकी दक्षता को भी विकसित करने में सहायक रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...