मुरादाबाद, फरवरी 17 -- टिमिट के सभागार में बीबीए प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए 'करियर आफ्टर ग्रेजुएशन विषय पर करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र के मुख्य वक्ता टाइम्स इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ऋतुराज सक्सेना रहे। उन्होंने छात्रों को ग्रेजुएशन के बाद उपलब्ध करियर विकल्पों, उच्च शिक्षा के अवसरों और उद्योग में बढ़ती आवश्यकताओं पर जानकारी दी। डीन प्रो. विपिन जैन ने कहा कि प्रतिस्पर्धी युग में केवल डिग्री प्राप्त कर लेना पर्याप्त नहीं है, बल्कि सही करियर योजना और कौशल विकास आवश्यक है। उन्होंने सत्र के मुख्य वक्ता ऋतुराज सक्सेना का आभार भी व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...