मुरादाबाद, फरवरी 18 -- टिमिट के वाणिज्य विभाग की ओर से सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एकता सेवा समिति (रजि.) के सहयोग से टिमिट सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना एवं जरूरतमंदों को जीवनदान देना था। कार्यक्रम का उद्घाटन टिमिट के डीन प्रो. विपिन जैन ने किया। उद्घाटन सत्र में छात्रों को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया गया। शिविर में कॉमर्स और मैनेजमेंट संकाय के सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रो. जैन ने कहा कि रक्तदान महादान है। शिविर के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिए गए और उन्हें सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...