मुरादाबाद, फरवरी 15 -- टिमिट में लगातार कंपनियों का रिक्रूटमेंट के लिए आना जारी है। एजुकेशन क्षेत्र की प्रतिष्ठित लर्निंग रूट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने टिमिट में बीबीए फाइनल ईयर (2025 पास आउट बैच) के विद्यार्थियों के लिए रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव में बीबीए फाइनल ईयर विद्यार्थियों ने भाग लिया। कंपनी के एचआर टीम ने कंपनी और जॉब प्रोफाइल के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से दी। सभी चयन प्रक्रिया के बाद बीबीए के चार विद्यार्थियों के नाम घोषित किए गए। इनमें अक्षिता जैन, डेनियल मुबारक, गर्विता सिंघवी, सुहानी जैन हैं। इस अवसर पर टिमिट के डीन प्रो. विपिन जैन ने कहा कि टिमिट अपने सभी विद्यार्थियों को टीएमयू की परंपरा के अनुरूप रोजगार परक ज्ञान, सम्यक चरित्र और सम्यक दर्शन देने को कटिबद्ध है। इस अव...