मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- टिमिट कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की छात्रा श्रद्धा रस्तोगी ने मुरादाबाद का नाम रोशन किया है। 10 मीटर एयर राइफल शूटर श्रद्धा रस्तोगी ने 44वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त करने के साथ ही ऑल इंडिया ओपन प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल हासिल किया। साथ ही एक निजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर श्रेष्ठता और मेहनत को और मजबूत किया है। श्रद्धा अब दिसंबर, 2025 में भोपाल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही हैं। इस पर टिमिट के डीन प्रो. विपिन जैन ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...