विकासनगर, सितम्बर 28 -- पछुवादून के सीमांत गांव टिमली में इन दिनों पेयजल संकट गहराया हुआ है। सहसपुर विधान सभा क्षेत्र के इस गांव में जल जीवन मिशन की योजना भी पांच हजार की आबादी की प्यास नहीं बुझा पा रही है। योजना के तहत बिछाई गई नई पेयजल लाइन और ओवर हेड टैंक सफेद हाथी साबित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पहले से मौजूद दो ट्यूबवेल भी अब पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहे। कई घरों में पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है, जबकि कुछ घरों में नलों से बूंद-बूंद पानी टपकता है। मजबूरी में लोग टैंकरों से पानी खरीदने या गांव से दूर उत्तर प्रदेश की सीमा से पानी की आपूर्ति कर हलक तर कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण मदन सिंह, राम प्रकाश, शिव प्रजापति, राजपाल, मो. इशाक, मशकूर अली, इस्ताक अली, अजय कश्यप, परवीन, शाहिदा ने बताया कि गांव में करोड़ों की लागत स...