एटा, मई 30 -- नगर, ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त विद्युत समस्याओं को लेकर किसानों ने जिलाध्यक्ष पंकज ठाकुर के नेतृत्व में एसडीओ अजीत कुमार उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में विद्युत समस्या सही नहीं होने पर कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गयी है। अधिशाषी अभियंता के नाम दिए ज्ञापन में बताया है कि विद्युत निगम के जेई जलेसर किसानों के कभी फोन रिसीव नहीं करते हैं। इससे किसानों में भारी रोष है। टिमरूआ फीडर लाइन पिछले 11 दिन से चालू नहीं हुई हैं। इसको लेकर किसान, व्यापारी को दो घंटे लाइट नहीं मिल रही है। टिमरूआ फीडर पर दर्जनों गांवों की लाइट बंद है। आज तक चालू नही हुई। मोहल्ला हथौड़ा में तैनात एसएसओ फोन रिसीव नहीं न करने के कारण किसानों, व्यापारियों की समस्याओं जस की तस बनी हुई हैं। क्षेत्र में विद्युत तारों की चोरी लाइनमैनों की...