रांची, सितम्बर 20 -- कर्रा, प्रतिनिधि।.कर्रा प्रखंड के बमरजा पंचायत अंतर्गत टिमड़ा गांव में शनिवार को नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। यह पहल झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शेख फिरोज की अगुवाई में ग्रामीणों की शिकायत पर की गई। खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा के सहयोग से मात्र 24 घंटे में ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गई। शनिवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने फीता काटकर इसका विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी गईं, जिनमें मैया योजना, विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन की दिक्कतों के समाधान का आश्वासन दिया गया। नया ट्रांसफार्मर लगने से गांव के लोगों के बीच हर्षोल्लास का माहौल देखा गया। उद्घाटन मौके पर तौकिर आलम, अफजल मिरयासी, रवि महतो, कार्तिक प्रधान, संदीप महतो, सत्यम महतो, खुशी कुमारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व कार्य...