भभुआ, दिसम्बर 24 -- दुकानों में सजे रंग-बिरंगी सीरीज, कैंडल, स्टार, क्रिसमस ट्री, गिफ्ट आयटम मसीही ने सीवों के जेम्स चर्च को दिया आकर्षक लुक, गुंबद पर चमक रहे तारे भभुआ, कार्यालय संवाददाता। टिमटिमाते तारों के बीच प्रभु यीशु के धरती पर आते ही मसीही उनका स्वागत करेंगे। शहर के दक्षिण स्थित जेम्स चर्च को आकर्षक रूप से सजाया गया है। प्रवेश द्वार बनाया गया है, जिसे रॉलेक्स व फूल-पत्तियों से सजाया गया है। रास्ते में भी रॉलेक्स की पट्टी लगाई गई है। रंग-बिरंगे बल्ब व ट्यूब लाइट भी दिख रहे हैं। चर्च के प्रवेश द्वार को भी रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। चर्च के अंदर में प्रवेश करने पर बड़े हॉल के ठीक सामने मंच बना है। पूरे परिसर में दुधिया प्रकाश बिखेरने वाली बत्तियां लगाई गई हैं। हर ओर फर्श, दीवार साफ दिख रही है। जगह-जगह गुब्बारे लगाए गए हैं। स्टा...