कौशाम्बी, अगस्त 24 -- दो बच्चों को टिमटिमाती रोशनी में पढ़ता देख शनिवार की रात भगवानपुर चौकी की प्रभारी पूनम कबीर ने मदद की। उन्होंने शिक्षण किट मुहैया कराई। साथ ही पढ़ाई में आने वाली सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। सरायअकिल थाने की भगवानपुर चौकी प्रभारी पूनम कबीर शनिवार की रात हमराहियों के साथ गश्त के लिए निकल रही थीं। स्थानीय गांव में उन्होंने देखा कि कक्षा सात का छात्र शिवा व कक्षा चार का नीरज अपने घर के बाहर पड़ोसी के चबूतरे पर बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। यह देख वह ठहर गईं और बच्चों के पास जाकर पूछा तो पता चला कि उनके घर में इनवर्टर नहीं है। उस वक्त संयोग से बिजली नहीं थी। लिहाजा, बच्चे सड़क पर प्रकाश व्यवस्था के लिए लगाई गई टिमटिमाती हुई सोलर लाइट में पढ़ाई कर रहे थे। इस पर चौकी प्रभारी ने बच्चों को उनकी कक्षा के हिसाब से शिक्ष...