जमशेदपुर, अप्रैल 27 -- टिमकेन वर्कर्स यूनियन चुनाव में एक बार फिर विजय यादव गुट ने परचम लहराया है। शनिवार को हुए मतदान में विजय यादव की टीम एकतरफा जीत हासिल कर सत्ता पर काबिज हुई। आस्तिक महतो के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के बाद विजय यादव 113 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी राजकिशोर प्रसाद को 48 मतों से पराजित कर महामंत्री पद लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए। टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व महासचिव तथा चुनाव पदाधिकारी एसएन सिंह की निगरानी व देखरेख में निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ। शनिवार को मतदान व मतगणना के बाद देर शाम विजयी पदाधिकारियों व कमेटी मेंबरों के नामों की घोषणा कर दी गई है। चुनाव पदाधिकारी एसएन सिंह ने शांति से सफल चुनाव कराने के लिए सभी कर्मचारियों के साथ प्रबंधन एवं चुनाव में सहयोग करने वाले सभी साथियों को साथ धन्यवाद...