गढ़वा, नवम्बर 7 -- रमकंडा, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत रंका-उदयपुर मेन रोड पर टिबरी नदी पर बना छलका पुल कटाव के कारण अंदर से खोखला हो गया है। यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोग बताते हैं कि चार साल पहले ही छलका पुल का निर्माण हुआ था। पीसीसी सड़क भी बना था। पीसीसी सड़क सड़क से होकर गाड़ियों की आवाजाही होती है। नदी के बगल में गार्डवाल नहीं बनने से पीसीसी के अंदर भी खोखला हो गया है। समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो हादसा हो सकता है। स्थानीय लोग बताते हैं कि उक्त छलका और पीसीसी सड़क से होकर करबी 50 गांवों के लोगों की आवाजाही दिनभर होती है। उसी सड़क और छलका से होकर छोटी बड़ी गाड़ियां भी चलती हैं। सड़क के अंदर का मिट्टी का बहाव हो गया है। उक्त कारण करीब छह फीट खोखला हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क से होकर हर दिन प्रमंडल मुख्यालय...