पिथौरागढ़, जनवरी 14 -- पिथौरागढ़। जाखपुरान सड़क में बुधवार को एक टिप्पर और स्कूटी की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी टिप्पर चालक को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से लगे पुराण निवासी विकास कुमार (18) पुत्र राजेंद्र प्रसाद वर्कआउट के लिए शहर स्थित एक जिम सेंटर पहुंचा। वर्कआउट के बाद वह वापस अपने घर को जा रहा था। सुबह साढ़े बजे के करीब थरकोट के समीप सामने से आ रहे टिप्पर संख्या यूके 05सीए 1928 से उसकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टिप्पर के टायर के नीचे सिर आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर ऐंचोली चौकी प्रभारी कमलेश जोशी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। पंचायतनामा भरकर पुलिस ने शव महात्मा गांधी मार्ग स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिज...