बागपत, नवम्बर 26 -- बुधवार को राष्ट्रवादी ब्राह्मण संघ ने पदाधिकारी ने तहसील में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें आईएएस संतोष वर्मा द्वारा टिप्पणी पर कड़ी नाराजगी जताई। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की। संगठन के अध्यक्ष आचार्य प्रवीण अगस्त्य के नेतृत्व में एकत्र होकर ब्राह्मण समाज के लोग तहसील परिसर पहुंचे। जहां पर उन्होंने आईएएस संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बहन बेटियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नारेबाजी की। एसडीएम भावना सिंह को राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। महामंत्री नीरज वत्स, जिला उपाध्यक्ष संजय कौशिक, सुबोध शर्मा, अंकुर शर्मा, राजकुमार शर्मा, शिवम शर्मा, अमित वशिष्ट आदि मौ...