चाईबासा, अक्टूबर 30 -- चाईबासा, संवाददाता। नो एंट्री लगाने और प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार लोगों को रिहा करने की मांग को लेकर बुधवार को मिलने गये पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की उपायुक्त चंदन कुमार के साथ तीखी बहस हो गयी। कोड़ा, मानकी मुंडा संघ और अन्य आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधि उपायुक्त चंदन कुमार से मिलने पहुंचे थे। ज्ञापन लेने के बाद उपायुक्त ने प्रतिनिधियों की बातें सुने बगैर ठीक है कह जाने का इशारा किया। इसपर कोड़ा ने कहा कि लोग दूर से आये हैं, उनकी बातें सुने बगैर जाने को कह रहे हैं। हमारी बात नहीं सुनेंगे तो सड़क पर सुनायेंगे। तभी उपायुक्त ने टिप्पणी कर दी, जिसपर कोड़ा भड़क गये। कहा, नेता की बदौलत ही देश आजाद हुआ है। नेता से देश चलता है और नेता की बदौलत ही अधिकारी कुर्सी पर बैठते हैं। प्रशासन को जनता की मांगों के प्रति संवेदनशील होना च...