रुद्रपुर, सितम्बर 21 -- किच्छा, संवाददाता। दुकान के टिन शेड पर चढ़ने का विरोध करने पर पड़ोसी ने दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शादाब पुत्र मोहम्मद इशाक निवासी सुनहरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बरेली बाईपास पर मंगलम वाटिका के पास शाहजी फैब्रिकेशन के नाम से दुकान है। पास में वसीम उर्फ चांद मुस्कान चिकन कॉर्नर के नाम से दुकान चलाता है। आरोप है कि 3 सितंबर को वसीम का पुत्र अब्दुला उसकी दुकान के टिन शेड पर चढ़ रहा था। इस पर उसके पिता ने उसे रोका। आरोप है कि इससे नाराज होकर वसीम गाली-गलौज करते हुए मुर्गा काटने वाला चापड़ लेकर आया और उसके पिता की टांगों के बीच वार कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों के हस्तक्षेप से बचाव हुआ, लेकिन जाते...