गोरखपुर, अगस्त 4 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर इलाके के मोहनापुर में एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया है। शनिवार की देर रात एक मकान के टिनशेड पर कूद गया। कूदने की आवाज सुनकर घरवालों की नींद खुल गई। इस बीच पालतू श्वान के भौंकने पर तेंदुआ लापता हो गया। जबकि, उसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद से घर वालों को डर के मारे पूरी रात नींद तक नहीं आई। सूचना पर वन विभाग की टीम जब तक पहुंचती तब तक तेंदुआ गायब हो चुका था। पिछले एक सप्ताह से तेंदुए की तलाश में टीम जुटी हुई है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही है। शनिवार की रात 12:25 बजे के करीब मोहनापुर स्थित घोषीपुरवा के पास रहने वाले बृजेश यादव के मकान के पीछे खाली प्लॉट की झाड़ियों से तेंदुआ नीम के पेड़ पर चढ़कर उनके छत पर जा पहुंचा। इस बीच उसन...