बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली। बरेली ऑफथैलमिक एसोसिएशन की तरफ से आयोजित नेत्र रोग विशेषज्ञों के ऑप्था प्रीमियर लीग सीजन-2 में रेटिना डेयरडेविल्स विजेता बनी। प्रतियोगिता का रविवार को गंगाशील क्रिकेट स्टेडियम, कैमुआ में समापन हुआ। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा, जिसमें रेटिना डेयरडेविल्स टीम ने कोर्निया नाइट राइडर्स को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट में बेस्ट चाइल्ड प्लेयर का पुरस्कार किआन सिंह को मिला। बेस्ट फीमेल प्लेयर सपना गंगवार और बेस्ट मेल प्लेयर डॉ. क्षितिज रायजादा चुने गए। इस मौके पर प्रेसीडेंट डॉ. रजत सिंघल, सचिव डॉ. अमित राठौर और स्पोर्ट्स चेयरमैन डॉ. कामेन्द्र सिंह समेत डॉ. कपिल अग्रवाल, डॉ. सीएस यादव, डॉ. सुरेश गंगवार, डॉ. अनिल रावत, डॉ. ताहिर हुसैन, डॉ. अक्षत बास और डॉ. अक्षय गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंद...