बस्ती, जुलाई 21 -- गौर। थानाक्षेत्र के बलुआ चौबे गांव में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों पर जबरन टिनशेड गिरा कर जमीन करने का कब्जा आरोप है। थानाक्षेत्र के बलुआ चौबे गांव निवासी सुग्रीव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के रामजतन वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, रवि वर्मा, पूजा व चंद्रावती, सांवडीह गांव के अजय पटेल व पंकज वर्मा आदि लोग एकत्र होकर शनिवार को दोपहर में जबरन मेरा टिन सेड व दीवार यह कह कर गिराने लगे कि यह जमीन उनकी है। इस पर कब्जा भी हमारा है। इस बात को लेकर कहा सुनी होने लगी। उसके बाद दोनों पक्ष में मारपीट हो गया। जिसमें कुछ लोगों को चोट लगी। थाना प्रभारी परमाशंकर यादव ने बताया कि दोनों पक्षों में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद हो रहा है। इस मामले में दोनों पक्ष के लोगों को शांति भंग में चालान किया गया। तहरीर के आधार पर...