फिरोजाबाद, अगस्त 10 -- थाना टूंडला क्षेत्र में देर रात एक टिनशेड में करंट से रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने आई बहन की मौत हो गई। वहीं भतीजा एवं भाई गंभीर रूप से झुलस गए। गंभीर हाल में झुलसे भाई की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। त्योहार पर दोनों की मौत से कोहराम मच गया। थाना टूंडला की चौकी लाइन पार क्षेत्र के धोबीघाट निवासी 27 वर्षीय सुलेखा पत्नी नीरज राखी बाधने के लिए अपने भाई राजू पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी जरौली कलां के यहां आई थी। राजू के घर के ऊपर से उच्चतापीय विद्युत लाइन निकली है। आंधी एवं तूफान के चलते विद्युत लाइन राजू के घर पर पड़ी टिन से छू गई। इससे टिन में करंट आ गया। सुलेखा और राजू टिन पकड़कर खड़े थे। टिन में करंट प्रवाह होने से दोनों को करंट लग गया। राजू का 25 वर्षीय पत्र रजत ने जब चीख सुनकर पिता एवं बुआ को देखा तो उसने उन्हें...