श्रावस्ती, जुलाई 14 -- इकौना, संवाददाता। देर रात आई तेज आंधी से एक आम का पेड़ टिनशेड पर गिर गया। इससे टिनशेड के अन्दर सो रहे वृद्ध की दबकर मौत हो गई। परिजनों की ओर से अंतिम संस्कार कर दिया गया। इकौना थाना क्षेत्र के रघुवीरपुरवा गांव निवासी सालिकराम यादव (75) पुत्र रतन लाल यादव बांस बल्ली के सहारे टीनशेड का मकान बना रखा था। चारो ओर फूस की टटिया लगा रखी थी। रविवार रात सालिकराम अपने टीनशेड में सो रहे थे। रात करीब 12 बने अचानक मौसम बदल गया और तेज आंधी चलने लगी। आंधी के झोके से पास में लगा एक पुराना आम का पेड़ जड़ से उखड़ कर टीनशेड पर गिर गया। इससे अंदर सो रहे सालिकराम दब गए। घटना देख आस पास के लोग शोर मचाने लगे। इस पर मौके परिजनों समेत ग्रामीण एकत्र हो गए। लोगों ने किसी तरह वृद्ध को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मौत की जानकारी...