लखनऊ, अगस्त 13 -- मोहनलालगंज। सिसेंडी गांव में घर का टिन शेड दुरुस्त करते समय गिरे किसान की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस को घटना से अवगत करा दिया गया है। परिजनों के मुताबिक 45 वर्षीय किसान अशोक मिश्रा बुधवार की सुबह घर में पड़े टिनशेड को ठीक कर रहा था। तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। परिजन उसे सीएचसी मोहनलालगंज में प्राथमिक इलाज के बाद एपेक्स ट्रामा सेंटर ले गए। जहां मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...