बहराइच, जनवरी 29 -- बहराइच, संवाददाता। कोतवाली नगर क्षेत्र में चोरियां थम नहीं रही हैं। मंगलवार की देर रात बाईपास मुख्य रोड से लगे कैफे के टिनशेड की छत को काटकर चोर अंदर घुस गए। दुकान में रखा नकदी, लैपटॉप समेत लाखों का सामान लेकर उसी रास्ते फरार हो गए। सुबह दुकान पहुंचे दुकानदारों को चोरी की जानकारी हुई। चोरी की घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित की ओर से तहरीर दी गई है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच किया है। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला नाजिरपुरा निवासी जीशान सिद्दीकी की कैफे की दुकान नाजिरपुरा पश्चिमी बाईपास रोड पर है। मंगलवार को रात दुकान बंदकर वह घर चले गए थे। बुधवार को सुबह जब दुकान खोलकर अंदर गए तो टिनशेड बीच से कटी देखकर होश उड़ गए। सामान भी दुकान में बिखरा रहा। गल्ले से हजारों की नकदी गायब थी। चोरी होने की पुष्टि पर रोडवेज...