जमशेदपुर, जनवरी 16 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर सुपर लीग (जेएसएल) का मैचडे 21 जनवरी को टिनप्लेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान अंडर-13 और अंडर-15 वर्ग में पूरे दिन रोमांचक यूथ फुटबॉल मुकाबले खेले जाएंगे। कुल 26 मैचों का कार्यक्रम तय है, जिसमें अंडर-13 के 10 और अंडर-15 के 16 मैच शामिल हैं। शहर की विभिन्न अकादमियों, स्कूलों और कम्युनिटी टीमों के युवा खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। ग्रासरूट स्तर पर प्रतिभा निखारने वाली यह लीग जमशेदपुर के फुटबॉल विकास में अहम भूमिका निभा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...