जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- रोटरी क्लब की ओर से टिनप्लेट यूनियन महिला महाविद्यालय, गोलमुरी में मंगलवार को इंटरैक्ट क्लब की स्थापना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के चेयरमैन राकेश्वर पांडे थे, जबकि विशिष्ट अतिथि पीडीजी रोटेरियन प्रतीम बनर्जी उपस्थित रहे। पीडीजी रोटेरियन प्रतीम बनर्जी ने पदाधिकारियों सहित 70 इंटरेक्टर्स को शपथ दिलाई। अध्यक्ष अशोक झा ने विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि राकेश्वर पांडे ने रोटरी क्लब की इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम में नमन अग्रवाल, अभिजीत मित्रा, नीता अग्रवाल, विनिता झा, अनुपमा सहगल, सहित कई सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संयोजिका नीलम दुबे एवं अंजनी निधि ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...