जमशेदपुर, अगस्त 7 -- आईएसएल की ओर से जमशेदपुर एफसी को देश का सर्वश्रेष्ठ ग्रासरूट्स प्रोग्राम घोषित किए जाने पर टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उत्सव का माहौल रहा। पुरस्कार की प्रदर्शनी के दौरान जमशेदपुर फुटबॉल ओपन स्कूल एवं फीडर सेंटर के बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित थे।पुरस्कार टिनप्लेट के ग्रासरूट्स बच्चों, अभिभावकों और कोचों को समर्पित किया गया। अभिभावकों ने जमशेदपुर एफसी को बधाई देते हुए गर्व व्यक्त किया। जमशेदपुर एफसी के प्रतिनिधि कुंदन चंद्रा ने इस सफलता का श्रेय उन अभिभावकों को दिया, जिन्होंने क्लब की सोच और जुनून में विश्वास जताया।जेएफसी का ग्रासरूट्स प्रोग्राम लोयला स्कूल, कार्मेल जूनियर कॉलेज, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आर्मरी ग्राउंड और टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित कई स्थानों पर संचालित है, जिसमें 350 से अधिक...