जमशेदपुर, दिसम्बर 1 -- गोलमुरी के टिनप्लेट काली मंदिर के पास शनिवार देर रात महिला से पर्स छीनकर बाइक सवार दो बदमाश भाग निकले। पर्स झपटने में महिला सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना रात करीब 10.50 बजे की है। परसूडीह के नामटोला दुर्गाबाड़ी निवासी अनीता शर्मा पति कैलाश शर्मा और पुत्र के साथ मायके से लौट रही थीं। जैसे ही वे टिनप्लेट काली मंदिर के पास पहुंचे, पीछे से आए दो बदमाशों ने अचानक हमला किया। बाइक चला रहे युवक ने अपने साथी से कहा कि पर्स छीनो और पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर पर्स खींच लिया। अनीता शर्मा पर्स को मजबूती से पकड़े हुई थीं, लेकिन बदमाशों द्वारा जोर से खींचने पर वह सड़क पर गिर गईं। गिरने से उनके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। पीछे बैठा उनका पुत्र घबरा गया और उसने तुरंत पिता को बताया कि मम्मी...