बदायूं, सितम्बर 20 -- गांव टिटौली में बुजुर्ग और किशोर सहित दो लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने गांव में दो लोगों की मौत और दर्जनों लोगों के बीमार होने की खबर को प्रमुखता से 19 सितंबर के अंक में प्रकाशित किया। जिस पर डीएम अवनीश कुमार राय और सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने संज्ञान लिया। जिसके बाद गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों की जांच कराई है साथ ही उपचार दिलाया है। शुक्रवार को सीएमओ के निर्देश पर घटपुरी सीएचसी की टीीम ने टिटौली गांव में जाकर कैंप किया है। इसके अलावा जिला स्तर से सर्विलांस की टीम गांव पहुंची और दोनों म मौतों का आडिट किया है साथ ही मलेरिया विभाग ने 100 घरों में लार्वा चेक किया है। इसके अलावा छिड़काव भी कराया है। बतादें कि मंगलवार की रात को टिटौली गांव में एक बुजुर्ग सहित बालक ...