बदायूं, सितम्बर 19 -- सलारपुर ब्लाक क्षेत्र में संक्रामक रोग पांव पसारे हुए हैं। लगातार लोग डेंगू मलेरिया और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। ब्लाक क्षेत्र के टिटौली गांव में फैले बुखार की चपेट में आये किशोर व वृद्ध की मौत हो गई। दोनों ही गांव में झोलाछाप से उपचार ले रहे थे। गांव में किशेार व वृद्ध की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बुखार से मौत की जानकारी से इंकार किया। सलारपुर ब्लाक के बिनावर इलाके के टिटौली गांव निवासी आठ वर्षीय सुमोद पुत्र नेमपाल और 70 वर्षीय राम सिंह मौर्य की बुखार के चलते मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक किशोर और बुजुर्ग दोनों अलग-अलग परिवारों से हैं। दोनों को काफी दिनों से बुखार आ रहा था, जिसका इलाज गांव में ही झोलाछाप से चल रहा था। इलाज के दौरान मंगलवार की रात को बुजुर्ग और किशोर की ...