मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- कोतवाली क्षेत्र के टिटौडा गांव में पिछले दिनों कहासुनी के बाद हुई मारपीट मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर पर 15 पर रिपोर्ट दर्ज किया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाएं है। गांव टिटौडा निवासी भोपाल सिंह ने बताया कि 18 अगस्त को गांव में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने की शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद डीएम के आदेश पर लेखपाल टीम के साथ कब्जा हटवाने गए तो गांव के रहने वाले मांगे राम पक्ष के लोगों ने विरोध किया। सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया गया। दी गई तहरीर पर पुलिस ने मांगेराम पुत्र भिक्की,राजेन्द्र पुत्र मांगेराम,राजेन्द्र के दो पुत्र,श्याम सिंह पुत्र अतर सिंह,श्याम सिंह के दो पोते,राजपाल पुत्र बिशम्बर, राजपाल के दो लडके के अलावा 15 अज्ञात पर केस दर्ज किय...