घाटशिला, सितम्बर 8 -- घाटशिला।टिटलागढ़-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के एस-5 कोच से सोमवार दोपहर करीब 11 बजे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। आरपीएफ ने शव को घाटशिला रेलवे स्टेशन पर उतारकर 108 एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल भेजा, जहां डॉ. भोगान हेम्ब्रम ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।आरपीएफ एएसआई चंद्रशेखर महतो ने बताया कि ट्रेन में सफर कर रहे जवानों ने शव देख कर इसकी जानकारी घाटशिला स्टेशन को दी। सूचना मिलते ही स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया और शव को उतारा गया।मृतक की विस्तृत पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हालांकि, टीटी के अनुसार मृतक टिटलागढ़ से शालीमार की ओर जा रहा था। आरपीएफ मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...