मैनपुरी, अप्रैल 22 -- तहसील सभागार भोगांव में एसडीएम संध्या शर्मा की अध्यक्षता में तहसील टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में 24 अप्रैल से 10 मई तक चलने वाले टिटनेस डिप्थीरिया अभियान व विशेष टीकाकरण अभियान पर चर्चा की गई। बैठक में एसडीएम ने बताया कि टिटनेस डिप्थीरिया अभियान के के तहत जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 5 व कक्षा 10 के विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा, जिससे टिटनेस-डिप्थीरिया बीमारी से बचाव हो सके। अभियान को सफल बनाने के लिए सीएमओ, बीएसए व जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पत्र जारी किए गए हैं। इस मौके पर प्रभारी जिला स्वास्थ्य सूचना शिक्षा अधिकारी, रविंद्र गौर, डीएमसी यूनिसेफ संजीव कुमार पांडेय, डा. बीपी सिंह, डा. पपेंद्र कुमार, डा. मनीष प्रताप सिंह, डा. आनंद किशोर, आलोक वर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...