मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- टिकौला शुगर मिल ने 2 नवम्बर को पेराई सत्र 2025-26 की शुरुआत करने के बाद जिले में सर्वप्रथम नए पेराई-सत्र का प्रथम भुगतान कर रिकार्ड बना लिया है। रामराज क्षेत्र की टिकोला शुगर मिल पेराई सत्र 2025-26 का जिले की शुगर मिलो में सर्वप्रथम भुगतान कर टिकोला शुगर मिल ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष हिमांशु कुमार मंगलम ने बताया कि शुगर मिल ने 2 नवम्बर को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद किसानों से गन्ना खरीदना शुरू कर पेराई सत्र 2025-26 की शुरुआत कर दी थी। वहीं अब टिकोला शुगर ने किसानों का हित देखते हुए 2 नवम्बर से 14 नवम्बर तक किसानों से खरीदे गये गन्ने का करीब 46 करोड़ 50 लाख 20 हजार 506 रूपये का सम्पूर्ण भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...