मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 19 -- रामराज थानाक्षेत्र की टिकोला शुगर मिल में तौल क्लर्क पर आधा दर्जन युवकों ने उसके केबिन में घुसकर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल क्लर्क को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हो गई है। रामराज थानाक्षेत्र की टिकोला शुगर मिल में मीरापुर थानाक्षेत्र के गांव भुम्मा निवासी तुषार पुत्र सुबोध तौल क्लर्क के पद पर कार्यरत है। गुरुवार की देर शाम मिल गेट के काटे पर गन्ना तुलवाने को लेकर गांव हासमपुर निवासी नितिन पुत्र तेजपाल के साथ तुषार की कुछ कहासुनी हो गई। आरोप है कि जिसके थोड़ी देर बाद नितिन ने फोन कर अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और तुषार के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिस पर तुषार भागकर गन्ना तौल केंद्र के अंदर घुस गया। लेकिन आरोपी तौल केंद्र...