मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 27 -- थानाक्षेत्र स्थित टिकोला शुगर मिल में आपातकालीन मॉक ड्रिल का सफल अभ्यास किया गया। यह अभ्यास इथेनॉल से होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने और किसी भी आपात स्थिति में संभावित जान-माल की हानि को रोकने तथा कर्मचारियों को जागरूक और प्रशिक्षित करना था। इसमें कारखाने के अधिकारियों और श्रमिकों को सिखाया गया कि इथेनॉल से होने वाले अग्निकांड की स्थिति में वे किस तरह तुरंत आग पर काबू पा सकते हैं और प्रशासन से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन इकाई के वरिष्ठ अधिकारी, सेफ्टी ऑफिसर ओमपाल, प्रमुख राजीव कुमार पांडेय और महाप्रबंधक वीरेंद्र सिंह चौहान ने किया। इस दौरान जिला अग्निशमन अधिकारी अंतराम सिंह, सौरव मित्तल, कुलदीप गौतम, मोहित दिवेश सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...