मुजफ्फर नगर, अप्रैल 6 -- क्षेत्र की टिकोला शुगर मिल ने किसानों का समस्त गन्ना खरीदकर पेराई सत्र 2024-25 पूरा करते हुए पेराई सत्र का समापन करते हुए किसानो के गन्ने का भुगतान किया। रामराज क्षेत्र की टिकोला शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष एमसी शर्मा ने बताया कि टिकोला शुगर मिल ने गत 28 अक्टूबर 2024 को पेराई सत्र 2024-25 की शुरूआत करके 6 अप्रैल 2025 तक मिल क्षेत्र के किसानों से उनका समस्त गन्ना करीब एक करोड़ 70 लाख 95 हजार कुंतल की खरीद करते हुए पेराई सत्र को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है तथा मिल प्रबंधन के द्वारा पेराई सत्र के प्रारम्भ से 29 मार्च तक करीब 606 करोड 70 लाख रुपये का किसानों को उनके गन्ने का भुगतान किया जा चुका है। शेष बची रकम का भी जल्द ही भुगतान किया जाएगा। मिल प्रबंधन ने पेराई सत्र के दौरान किसानों से मिले सहयोग की सराहना करते हुए...