गिरडीह, नवम्बर 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टिकोडीह में मंगलवार को दो भाइयों एवं उनके परिवार के लोगों के बीच मारपीट हुई है। मारपीट जमीन विवाद को लेकर हुई है। एक पक्ष जमीन पर कार्य करवा रहा था जबकि दूसरा पक्ष का कहना था कि जब कोर्ट में जमीन को लेकर केस चल रहा है तो इस पर निर्माण कार्य कैसे करा सकते हैं। इसी को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गये। मारपीट को लेकर दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरूद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दोनों पक्षों के कुल नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस दोनों ही मामले की तहकीकात कर रही है। एक पक्ष से टिकोडीह निवासी तोतो साव की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी में रामकिशुन साव, अमृत साव, राजेश साव, कमलेश साव, सुनिता देवी व गुलास साव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। तोत...