रुद्रपुर, मई 3 -- सितारगंज, संवाददाता। मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को जनाक्रोश यात्रा में शामिल होने गए भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ धक्का-मुक्की से आक्रोशित तराई के किसानों ने शनिवार को मुजफ्फरनगर कूच किया। किसान नेताओं का आरोप है कि षड्यंत्र के तहत टिकैत की पगड़ी गिराई गई। शनिवार को मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में आयोजित किसान मजदूर सम्मान पंचायत में सितारगंज क्षेत्र के किसान भाकियू टिकैत के यूपी व राज्य प्रभारी बलजिंदर सिंह मान के नेतृत्व में भाग लेने निकले। किसान नेता बलजिंदर सिंह मान ने कहा कि पगड़ी की लाज होती है। किसान-मजदूर हमेशा से देशभक्त रहा है। किसान बॉर्डर पर सैनिकों के साथ पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं, लेकिन कुछ षड्यंत्रकारी किसानों का अपमान करने में जुटे हैं। कहा कि किसान...