नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने किसान नेता नरेश और उनके भाई राकेश टिकैत पर जोरदार प्रहार करते हुए उन्हें पाकिस्तान चले जाने की नसीहत दी है। जल सिंधु समझौते पर रोक के भारत सरकार के फैसले को गलत बताने पर वर्मा ने टिकैत भाइयों को पाकिस्तान का हमदर्द बताया है। उन्होंने कहा कि कोई सच्चा किसान इस तरह का बयान नहीं दे सकता है। प्रवेश ने यह प्रतिक्रिया नरेश टिकैट के उस बयान को लेकर दिया है जिसमें उन्होंने सिंधु जल समझौते पर रोक के फैसले को गलत बताया है। नरेश टिकैत एक वायरल वीडियों में कहते सुनाई दे रहे हैं कि, 'यह गलत निर्णय है। जो समझौता है वह लागू रहना चाहिए। हम उसके पक्ष में नहीं हैं। हम किसान हैं, किसान तो कहीं का भी हो, पानी चलते रहना चाहिए। पानी के बिना तो सब बेकार हो जाएगा।' प्रवेश वर्मा ने एक्स पर लिखा,...