प्रयागराज, सितम्बर 18 -- प्रयागराज। झलवा स्थित टिकैत पार्क में खुले आम गांजा की बिक्री हो रही है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के युवा प्रदेश प्रभारी अनुज सिंह ने इसे लेकर पुलिस उपायुक्त नगर को ज्ञापन दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि इस पार्क में कुछ अराजकतत्व खुले आम तेल चोरी कर रहे हैं और गांजे की बिक्री हो रही है। यहां पर निर्माण कार्य से रोका जा रहा है तो लोग बदसलूकी कर रहे हैं और किसान यूनियन के नाम पर वसूली की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...