आगरा, अक्टूबर 10 -- भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को पर्याप्त डीएपी खाद जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने घोषणा की कि 17 अक्टूबर को आगरा जिला मुख्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर एक किसान पंचायत आयोजित की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। आगरा-ग्वालियर हाइवे स्थित गांव बाद में मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह चाहर का हाल जानने आए टिकैत ने कहा कि आगरा क्षेत्र के किसानों को वर्षा और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह तुरंत इसका आकलन करें और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दें। टिकैत ने किसानों की आलू की फसल का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि बेहतर उपज सुनिश्चित करने के लिए किसानों को अच्छी गुणवत्ता का आलू का बीज उपलब...